Bollywood Divorce Actress : बॉलीवुड में रिश्ते बनना और टूटना आम बात है, लेकिन कई अभिनेत्रियां तलाक के बाद भी न केवल खुद को संभालने में कामयाब रहीं, बल्कि अपनी जिंदगी को शानदार तरीके से जी रही हैं। आइये जानते हैं Top 10 Bollywood Divorce Actress के बारे में। ये अभिनेत्रियां अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रही हैं। आइए जानते हैं उन 10 अभिनेत्रियों के बारे में जिन्होंने तलाक के बाद भी अपने जीवन को पूरी शान से जिया।
Top 10 Bollywood Divorce Actress
1. करिश्मा कपूर (Actress Karisma Kapoor)
Top 10 Bollywood Divorce Actress में पहला नाम की ओर चलते हैं। पहला नाम है करिश्मा कपूर का। करिश्मा कपूर ने 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी, लेकिन 2016 में दोनों का तलाक हो गया। तलाक के बाद करिश्मा ने खुद को पूरी तरह से अपने बच्चों और करियर पर फोकस किया। आज वो इंडस्ट्री में अपनी मजबूत पहचान बनाए हुए हैं और एक सफल बिजनेसवुमन भी हैं।
2. मलाइका अरोड़ा (Actress Malaika Arora)
Top 10 Bollywood Divorce Actress में दूसरे नाम की ओर चलते हैं। मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान की जोड़ी बॉलीवुड में काफी फेमस थी, लेकिन 2017 में दोनों का तलाक हो गया। तलाक के बाद मलाइका ने अपनी फिटनेस और करियर पर ध्यान दिया। आज वो एक सक्सेसफुल मॉडल, डांसर और बिजनेसवुमन हैं। अर्जुन कपूर के साथ उनका रिलेशनशिप भी काफी सुर्खियों में रहता है।
3. अमृता सिंह (Amrita Singh)
Top 10 Bollywood Divorce Actress में तीसरे नाम की ओर चलते हैं। सैफ अली खान से तलाक के बाद अमृता सिंह ने अपने दोनों बच्चों, सारा अली खान और इब्राहिम अली खान को अकेले पाला। उन्होंने फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम कर खुद को मजबूत बनाए रखा। उनकी पर्सनल लाइफ भले ही चर्चा में न हो, लेकिन करियर में वो फिर से उभरकर सामने आईं।
4. कोंकणा सेन शर्मा (Actress Konkona Sen Sharma)
Top 10 Bollywood Divorce Actress में चौथे नाम की ओर चलते हैं। बंगाली एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा ने 2010 में रणवीर शौरी से शादी की थी, लेकिन 2015 में दोनों अलग हो गए। तलाक के बाद भी कोंकणा ने अपनी फिल्मों और निर्देशन में खुद को साबित किया। वो अब एक सफल डायरेक्टर और इंडिपेंडेंट सिनेमा की मजबूत पहचान हैं।
5. मनीषा कोइराला (Actress Manisha Koirala)
Top 10 Bollywood Divorce Actress में पांचवे नाम की ओर चलते हैं। मनीषा कोइराला की शादी 2010 में सम्राट दहल से हुई थी, लेकिन ये रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला और 2012 में उनका तलाक हो गया। तलाक के बाद मनीषा ने अपने जीवन को फिर से संवारा और कैंसर को हराने के बाद भी वो अपने करियर में दोबारा मजबूती से लौटीं।
6. जेनिलिया डिसूजा (Actress Genelia Deshmukh D’souza)
Top 10 Bollywood Divorce Actress में छठे नाम की ओर चलते हैं। हालांकि जेनिलिया का तलाक नहीं हुआ, लेकिन उनके बारे में ये अफवाह थी कि उनकी शादीशुदा जिंदगी में परेशानियां हैं। उन्होंने खुद को फिल्मों और बिजनेस में व्यस्त रखा और आज वो एक सफल अभिनेत्री और उद्यमी हैं।
7. रवीना टंडन (Actress Raveena Tandon)
Top 10 Bollywood Divorce Actress में सातवें नाम की ओर चलते हैं। रवीना टंडन का अक्षय कुमार से ब्रेकअप काफी सुर्खियों में रहा, हालांकि उनकी शादी अनिल थडानी से हुई थी, जो सफल रही। लेकिन उनके जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए। तलाक के बाद भी रवीना ने अपनी जिंदगी को शानदार तरीके से जिया और फिल्मों व सामाजिक कार्यों में अपनी पहचान बनाई।
8. चित्रांगदा सिंह (Actress Chitrangada Singh)
चित्रांगदा सिंह ने ज्योति रंधावा से शादी की थी, लेकिन 2014 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद उन्होंने अपने करियर पर फोकस किया और फिल्मों के अलावा कई ब्रांड एंडोर्समेंट्स और प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाया।
9. पूजा भट्ट Actress (Pooja Bhatt)
महेश भट्ट की बेटी और बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने अपने पति से अलग होने के बाद खुद को करियर में पूरी तरह से झोंक दिया। उन्होंने फिल्म प्रोडक्शन और डायरेक्शन में हाथ आजमाया और सफलता भी हासिल की।
10. श्वेता तिवारी (Actress Shweta Tiwari)
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने दो बार शादी की, लेकिन दोनों ही शादियां असफल रहीं। पहले राजा चौधरी और फिर अभिनव कोहली से तलाक के बाद श्वेता ने अपनी जिंदगी को नए सिरे से संवारा। आज वो अपने बच्चों के साथ एक खुशहाल जिंदगी जी रही हैं और टेलीविजन इंडस्ट्री में एक मजबूत पहचान बनाए हुए हैं।
इन अभिनेत्रियों ने ये साबित कर दिया कि तलाक जिंदगी का अंत नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत हो सकती है। उन्होंने न केवल अपने करियर को ऊंचाइयों तक पहुंचाया बल्कि खुद को मानसिक और भावनात्मक रूप से भी मजबूत बनाया। उनकी कहानियां उन लोगों के लिए प्रेरणा हैं जो किसी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं।