Operation Sindoor: राजनाथ सिंह बोले – भारतीय सेना है शेर, पाकिस्तान को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब

Rajnath Singh said – Indian Army is a lion

नई दिल्ली- लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर कई घंटे चर्चा हुई। चर्चा की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, पाकिस्तान की किसी भी हरकत को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और अगर आतंक फैलाने की कोशिश हुई तो जवाब ऐसा मिलेगा जो याद रहेगा।
उन्होंने कहा कि, पहलगाम आतंकी हमले में कई भरातीयों की दुखद मौत हुई। इस आतंकी हमले के खिलाफ भारतीय सेना ने बड़ा ऑपरेशन चलाया। इसका नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा गया। रक्षा मंत्री ने कहा कि, भारतीय सेना ने बेहद सावधानी से सटीक हमला किया और अपने टारगेट को अचीव किया।
भारतीय सेना शेर है- राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, “युद्ध हमेशा बराबरी वालों से किया जाता है। तुलसीदास जी ने भी कहा है कि नीति और प्रीति समान स्तर वालों से होनी चाहिए। अगर शेर मेंढकों को मारे, तो वो बहादुरी नहीं कहलाती।” उन्होंने जोर देकर कहा कि भारतीय सेना शेर है, जो अपने दुश्मनों को उसी की भाषा में जवाब देती है।

पाकिस्तान के आतंकी हमलों का करारा जवाब

राजनाथ सिंह ने बताया कि हाल ही में पाकिस्तान ने भारत के कई महत्वपूर्ण ठिकानों को टारगेट करने की कोशिश की थी। हालांकि, भारतीय सेना ने सभी प्रयासों को नाकाम कर दिया। जवाबी कार्रवाई में भारतीय वायुसेना और सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इस कार्रवाई में कई आतंकवादी भी मारे गए।

उन्होंने साफ कहा, “भारत को किसी भी हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन पाकिस्तान को इसका करारा जवाब जरूर मिला है।”

Operation Sindoor खत्म नहीं हुआ

रक्षा मंत्री ने ये भी स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी समाप्त नहीं हुआ है, बल्कि रणनीतिक कारणों से कुछ समय के लिए विराम दिया गया है। अगर पाकिस्तान की ओर से भविष्य में कोई आतंकी हरकत होती है, तो ये ऑपरेशन दोबारा शुरू किया जाएगा और और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पाकिस्तान को सख्त चेतावनी
राजनाथ सिंह ने कहा कि, “अगर पाकिस्तान भविष्य में भी भारत की ओर आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देता है, तो उसे हर बार मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। हमारी सेना पूरी तरह से तैयार है और जरूरत पड़ी तो ऑपरेशन सिंदूर जैसे अभियान बार-बार चलाए जाएंगे।”
रक्षा मंत्री के इस बयान से साफ है कि भारत अब रक्षात्मक नहीं, बल्कि प्रो-एक्टिव रणनीति अपना चुका है। ऑपरेशन सिंदूर एक ऐसा ही संदेश है कि भारत अब आतंक को सिर्फ रोकने की नहीं, जड़ से मिटाने की नीति पर काम कर रहा है। स ऑपरेशन ने दुनिया को यह दिखा दिया है कि भारत अपनी सीमाओं की रक्षा करने में सक्षम ही नहीं, बल्कि आतंकी ठिकानों को खत्म करने के लिए भी तैयार है।

ये रहा वीडियो –

author avatar
Narendra Niru
Share it :

सम्बंधित ख़बरें