Mandir के सोने से सरकार मालामाल, 17.81 करोड़ की हुई कमाई
सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, कुल मिलाकर 21 मंदिरों से अब तक 10,74,123.488 ग्राम (यानी करीब 1,074 किलो) शुद्ध सोना प्राप्त हुआ है। इन छड़ों पर वर्तमान मूल्य के अनुसार सालाना 17.81 करोड़ रुपये का ब्याज मिल रहा है।